सौर संचालित मानव रहित विमान PHASA-35

https://www.janes.com/article/94351/bae-systems-flies-phasa-35-solar-powered-hale-uav

प्रश्न-हाल में अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी करने वाले PHASA-35 का निर्माण निम्न में से किस देश की निर्माता कंपनी द्वारा किया गया है?
(a) सं. रा. अ.
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 फरवरी, 2020 को PHASA-35 (Persistent High Altitude Solar Aircraft) जो एक 35 मीटर पंखों वाला सौर चालित मानव रहित विमान है, अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली।
  • यू के की रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी समूह द्वारा प्रयोजित, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रायल आस्ट्रोलियाई वायु सेना के वुमेरा टेस्ट रेंज में सफल परीक्षण उड़ान हुआ।
  • PHASA-35 को दो ब्रिटिश निर्माता कम्पनीज BAE Systems एवं  Prismatic Ltd. द्वारा दो वर्ष से भी कम समय में डिजाइन, निर्मित और परीक्षण किया गया।
  • PHASA-35 समतापमंडल में एक वर्ष की अवधि तक सतत उड़ान भर सकता है।
  • इस मानव रहित विमान को दिन में सूर्य से ऊर्जा प्राप्त होगी, जबकि रात भर यह बैटरी से संचालित होगा।
  • इस विमान को निगरानी, संचार और सुरक्षा अनुप्रयोगों के उद्देश्यों से डिजाइन एवं निर्मित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://defpost.com/phasa-35-solar-powered-uav-conducts-first-flight/

https://www.airforce-technology.com/projects/phasa-35-solar-powered-hale-uav/

https://www.janes.com/article/94351/bae-systems-flies-phasa-35-solar-powered-hale-uav