सौर ऊर्जा संसाधन हेतु समझौता ज्ञापन

Tata Power, Indraprastha Gas ink pact

प्रश्न-02 अप्रैल, 2019 को सौर ऊर्जा संसाधन के उपयोग हेतु टाटा पावर ने किस कंपनी के साथ मिलकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
(b) रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड
(c) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड
(d) केयर्न इंडिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • टाटा पावर, भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादन और वितरण की कंपनी है और इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी है।
  • इस परियोजना द्वारा वाणिज्यिक पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्र्जिंग स्टेशन, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने जैसी कई सेवाएं शामिल हैं।
  • यह समझौता भूमिगत परिसंपत्तियों (पाइप और केबल) की सुरक्षा गतिविधियों को भी कवर करेगा।
  • आइजीएल के प्रबंध निदेशक ई.एस. रंगनाथन और टाटा पॉवर के प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा के बीच गेल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बी.सी. त्रिपाठी की उपस्थिति में यह ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/tata-power-indraprastha-gas-ink-pact-for-rooftop-solar-projects/articleshow/68690436.cms

https://www.moneycontrol.com/news/business/tata-power-indraprastha-gas-ink-pact-for-rooftop-solar-projects-3748921.html