सौनी परियोजना

PM Modi to inaugurate first phase of SAUNI project

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्थित ‘सौनी’ परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ किया?
(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सानासोरा, गुजरात में सौनी (SAUNI: Saurashtra Narmada Avataran for Errigation) परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ किया।
  • जिससे सौराष्ट्र क्षेत्र के तीन जिलों राजकोट, जामनगर तथा मोरबी के लगभग 10 बांधों और जलाशयों को नर्मदा नदी के पानी से भरा जा सकेगा।
  • इस परियोजना की लागत 12,000 करोड़ रुपये है।
  • नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए वर्ष 2012 में इस परियोजना की घोषणा की थी।
  • इस परियोजना के जरिए सिंचाई और पेयजल का संकट झेल रहे सौराष्ट्र क्षेत्र के 155 बांघों में पानी डाला जाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53864
https://guj-nwrws.gujarat.gov.in/showpage.aspx?contentid=4720&lang=english
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-visits-gujarat-launches-saurashtra-narmada-irrigation-project/?comment=disable
http://www.jansatta.com/rajya/ahmedabad/live-pm-narendra-modi-gujarat-sauni-yojana-first-phase-inaugurate/137105/
http://www.thehindu.com/news/national/live-pm-modi-inaugurates-first-phase-of-sauni-project-in-gujarat/article9049855.ece