पश्चिम बंगाल राज्य का नाम परिवर्तन

West Bengal Assembly passes resolution to change name of state to Bangla

प्रश्न-अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव किया गया है। इस प्रस्ताव के तहत राज्य का नाम हिन्दी में क्या होगा?
(a) बांग्ला
(b) बंगाल
(c) बेंगाल
(d) पश्चिम बंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2016 को पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चक्रवर्ती द्वारा पेश राज्य का नाम परिवर्तित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
  • इसके तहत राज्य का नाम परिवर्तित कर बंगाली भाषा में बांग्ला, हिन्दी में बंगाल और अंग्रेजी में बेंगाल करने का प्रस्ताव किया गया है।
  • यह प्रस्ताव सदन की प्रक्रियाओं के नियम 169 के तहत ध्वनिमत से पारित किया गया।
  • इस पारित प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास सदन की संस्तुति हेतु भेजा जायेगा, क्योंकि राज्य के नाम परिवर्तन हेतु संसद की सहमति आवश्यक है।
  • इस प्रस्ताव का प्रमुख दलों कांग्रेस, वाममोर्चा और भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 1999 में वाममोर्चा सरकार और वर्ष, 2011 में तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य का नाम परिवर्तित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/west-bengal-assembly-passes-resolution-for-states-name-change/article9045696.ece
http://www.india.com/news/india/west-bengal-assembly-passes-resolution-proposing-name-change-1444241/
http://www.prabhatkhabar.com/news/calcutta/west-bengal-new-name-may-change-bangala-or-bengal/851912.html
http://www.bbc.com/hindi/india/2016/08/160829_west_bengal_name_change_resolution_passed_dil

One thought on “पश्चिम बंगाल राज्य का नाम परिवर्तन”

Comments are closed.