यमन में आतंकवादी हमला

Islamic state attacks on military training camp in yemen

प्रश्न-29 अगस्त, 2016 को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा किस देश में हमला किया गया?
(a) यमन
(b) ईरान
(c) मिस्र
(d) थाइलैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2016 को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा विस्फोटकों से भरी कार से अदन (यमन) के सेना प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया गया।
  • इस हमले में 71 लोगों की मृत्यु हो गयी।
  • पिछले एक वर्ष में यमन की राजधानी में हुआ यह सबसे भीषण हमला है।
  • अदन के सेना प्रशिक्षण केंद्र में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के सहयोग से सेना द्वारा नए रंगरूटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वह ईरान समर्थित शिया हुथी विद्रोहियों और सुन्नी जिहादियों के विरुद्ध युद्ध में शामिल हो सके।
  • उल्लेखनीय है कि अदन वर्तमान में यमन की अंतराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार का अस्थायी केंद्र है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.dailymail.co.uk/wires/afp/article-3763250/Suicide-bombing-kills-60-Yemen-army-camp.html
http://www.middleeasteye.net/news/suicide-bombing-kills-11-yemen-army-camp-279643085
http://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/islamic-state-attacks-on-military-training-camp-in-yemen-71-killed/articleshow/53917187.cms