मुंबई-नागपुर सुपर संचार एक्सप्रेस वे परियोजना

Maha to roll out Mumbai-Nagpur super expressway project

प्रश्न-अभी हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा मुंबई-नागपुर सुपर संचार एक्सप्रेस वे परियोजना का शुभारंभ किया गया है। इस परियोजना हेतु किसे नोडल एंजेसी नियुक्त किया गया है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण
(b) महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम
(c) राज्य सड़क परिवहन निगम
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अगस्त, 2016 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस द्वारा 46,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली मुंबई नागपुर सुपर संचार एक्सप्रेस-वे का अनावरण किया गया।
  • इस परियोजना हेतु नामित नोडल एजेंसी महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) है।
  • यह परियोजना 10 जिलों में लगभग 750 किमी. की दूरी तक विस्तारित होगी।
  • इसका निर्माण कार्य जनवरी माह के प्रारंभ तक शुरू होने और इसके सितंबर, 2019 तक पूरा हो जाने का अनुमान है।
  • इस परियोजना के तहत विकसित भूमि का हिस्सा परियोजना पूर्ण होने के पश्चात किसानों को वापस कर दिया जायेगा।
  • इसके अतरिक्त सरकार द्वारा लैंडपूल ऑनरशिप सर्टिफिकेट जारी करने की भी योजना है।
  • सरकार द्वारा इस हेतु एक समग्र मुआवजा पैकेज तैयार किया गया है, जिसके तहत प्रति परिवार हेतु 10 वर्ष तक प्रति माह 2500 रुपया या वार्षिक 30,000 रुपया मुआवजा प्रदान किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।
  • लाभार्थी को इतनी आय तीन एकड़ कृषि योग्य भूमि से प्राप्त होती है।
  • किसानों को लाभ मुख्य रूप से विकसित आवासीय और वाणिज्यिक भूखंडों से प्राप्त होगा और वह अधिग्रहीत भूमि का 35 प्रतिशत तक पाने के हकदार हैं।
  • इस परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात इस मार्ग की दूरी तय करने में 8 घंटे लगेंगे, जबकि वर्तमान में 16 घंटे लगते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ptinews.com/news/7805480_Maha-to-roll-out-Mumbai-Nagpur-super-expressway-project.html
http://www.mumbaimirror.com/mumbai/others/Fadnavis-unveils-road-map-for-Mumbai-Nagpur-expressway/articleshow/53882604.cms
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/land-acquisition-for-rs-30-000-cr-mumbai-nagpur-highway-to-begin-soon-116062700643_1.html