महिन्द्रा डिजिसेंस

Mahindra launches DiGiSense platform to access vital vehicle info

प्रश्न-अभी हाल ही में किस कंपनी द्वारा महिंद्रा डिजिसेंस को प्रारंभ करने की घोषणा की गयी है?
(a) महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
(b) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड
(c) महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर्स
(d) महिंद्रा एंड महिंद्रा कार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 अगस्त, 2016 को महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) द्वारा महिन्द्रा डिजिसेंस (Mahindra DiGisense) को प्रारंभ करने की घोषणा की गयी।
  • यह एक प्रौद्योगिकी समाधान है, जो महिन्द्रा के वाहनों ट्रैक्टर, ट्रक और निर्माण उपकरणों को इससे जोड़ता है।
  • डिजिसेंस डिजिटल सक्षम संवेदन है, जो महिन्द्रा के मोबिलिटी प्रोडक्ट की विस्तृत रेंज अर्थात ट्रैक्टर, निर्माण उपकरणों, वाणिज्यिक और यात्री वाहनों में उपलब्ध होगा।
  • यह प्रथम प्रौद्योगिकी मंच है जो मल्टी ऐप्लिकेशन और मल्टी प्रोडक्ट एनेबेल्ड है।
  • डिजिसेंस वाहन मालिकों, फ्लीट आपरेटरों, ड्राइवरों, डीलरों और सर्विस टीम को वास्तविक समय के आधार पर अपने वाहनों ट्रक, ट्रैक्टर और निर्माण उपकरणों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
  • इसके द्वारा ग्राहक को अपने वाहनों के प्रदर्शन और स्थान के बारे में डिजिटलाइज्ड सूचना प्राप्त होती है।
  • यह रिमोट डायग्नोस्टिक सर्विस टीम को वाहन स्वास्थ्य और उत्पादकता मापदंडों की निगरानी की अनुमति प्रदान करता है।
  • यह ग्राहकों को अपने व्यापार को नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है।
  • इसके साथ ही महिन्द्रा भारत में प्रथम निर्यातक कंपनी है, जो कि क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी मंच पर अपने को उत्पाद जोड़ने वाली कंपनी बन गयी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mahindra.com/news-room/press-release/Mahindra-Launches-a-Game-Changing-Connected-Vehicles-Technology-Platform-DiGiSENSE
http://indiatoday.intoday.in/auto/story/mahindra-launches-digisense-platform/1/751296.html
http://www.livemint.com/Industry/WJedqvvMmWGOtWmQTUNNvI/Mahindra-launches-DiGiSense-platform-to-access-vital-vehicle.html
http://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/cloud-based-tech-vodafone-mm-bosch-unite-for-digisense/53882281