उत्तर प्रदेश अनुपूरक बजट, 2016-17

UP govt tables supplementary budget to tune of Rs 25,347cr

प्रश्न-हाल ही में उ.प्र. के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में वर्ष 2016-17 के लिए कितने करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया?
(a) 26,472 करोड़ रुपये
(b) 25,347.87 करोड़ रुपये
(c) 18,324.55 करोड़ रुपये
(d)20,425.75 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2016 को उ.प्र. के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (वित्तमंत्री का अतिरिक्त प्रभार) ने विधानसभा में वर्ष 2016-17 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया।
  • अनुपूरक बजट-2016-17 की निम्न विशेषताएं हैं-
  • अनुपूरक मांगो का कुल बजट 25,347.87 करोड़ रुपये है।
  • सड़कों के निर्माण व अनुरक्षण हेतु 3,320 करोड़ रुपये तथा सेतुओं के निर्माण हेतु 380 करोड़ रुपये प्रस्तावित।
  • समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए कुल 1300 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट।
  • जिला मुख्यालय को 4-लेन से जोड़े जाने हेतु परियोजना के लिए कुल 500 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट।
  • सिंचाई विभाग द्वारा 779 करोड़ रुपये की अनुपूरक बजट।
  • वर्ष 2015 के ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिए 2000 करोड़ रुपये।
  • खरीफ क्रय योजना के लिए 500 करोड़ रुपये।
  • त्वरित आर्थिक विकास योजना के लिए 500 करोड़ रुपये।
  • हौसला पोषण कार्यक्रम के लिए 252 करोड़ रुपये।
  • लोहिया आवास योजना के लिए 354 करोड़ 66 लाख 62 हजार रुपये।
  • ‘आसरा योजना’ के लिए 150 करोड़ रुपये प्रस्तावित।
  • आगरा में मुगल म्यूजियम के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये।
  • डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नगरीय सौर ‘पुंज योजना’ के लिए 50 करोड़ रुपये।
  • ‘कान्हा पशु आश्रय योजना’ के लिए 50 करोड़ रुपये।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3017
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-457878a7-408e-40b9-9194-836320d8c5b9.pdf
http://www.uniindia.com/up-govt-tables-supplementary-budget-to-tune-of-rs-25-347cr/states/news/599651.html
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-gst-and-six-other-bill-submitted-in-up-assembly-supplementary-budget-discussion-today-14561238.html