परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस

INTERNATIONAL DAY AGAINST NUCLEAR TESTS, 29 AUGUST

प्रश्न-‘परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day Against Nuclear Tests) कब मनाया जाता है?
(a) 29 अगस्त
(b) 29 अगस्त
(c) 18 अगस्त
(d) 24 अगस्त
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day Against Nuclear Tests) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को परमाणु हथियारों से होने वाले नुकसान एवं उनके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 दिसंबर, 2009 को प्रस्ताव 64/35 पारित कर प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी।
  • यह दिवस पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया था।
  • गौरतलब है कि परमाणु हथियारों का परीक्षण बीसवीं शदी के मध्य से शुरू हुआ।
  • पहला परमाणु परीक्षण 16 जुलाई, 1945 को हुआ था और अब तक लगभग 2000 परीक्षण हो चुके हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/againstnucleartestsday/
https://www.ctbto.org/press-centre/highlights/2016/international-day-against-nuclear-tests-29-august/