सोशल मीडिया बैंकिंग प्लेटफार्म ‘एस.बी.आई.मिंगल’ लांच

State Bank of India launches ‘SBI Mingle’

प्रश्न-भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष हैं?
(a) अरुंधती भट्टाचार्य
(b) नीता अंबानी
(c) प्रिया नायर
(d) ज्योति देशपांडे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1जुलाई,2016 को भारतीय स्टेट बैंक ने ट्विटर और फेसबुक उपयोगकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया बैंकिंग प्लेटफार्म एस.बी.आई. मिंगल लांच किया।
  • इस प्लेटफार्म सुविधा में फेसबुक उपभोक्ताओं के खाते की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर (एस.बी.आई. और अन्य बैंकों में भी) तथा लाभार्थी प्रबंधन सेवा उपलब्ध होगी।
  • ट्विटर उपयोगकर्ता बैलेंस की जानकारी व मिनी स्टेटमेंट सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसे नई पीढ़ी के ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से विकसित किया गया है
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है। इसकी अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sbi.co.in/portal/documents/44978/14492424/State+Bank+of+India+launches++27SBI+Mingle+27+-+social+media+banking+platform+_1_.pdf/613b8a79-ddc9-4f94-8718-dcba983a9cf8

https://www.sbi.co.in/sbimingle/

http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/state-bank-of-india-launches-3-new-digital-offerings/articleshow/53008786.cms