विश्व का सबसे बड़ा टेलिस्कोप

China puts finishing touches to world's biggest radio telescope1

प्रश्न-अभी हाल ही में किस देश ने विश्व के सबसे बड़े टेलिस्कोप का निर्माण किया?
(a) चीन
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2016 को चीन ने विश्व का सबसे बड़ा टेलिस्कोप बनाया है, जिसके परीक्षण की वह तैयारी कर रहा है।
  • टेलिस्कोप में फुटबाल के 30 मैदानों के आकार का त्रिभुजाकार पैनल लगाया गया है।
  • टेलिस्कोप के बड़े डिश केंद्र में 4,450 पैनल लगे हैं।
  • इस खगोलदर्शी के गोलाकार मुख (Spherical Aperture) का व्यास 500 मीटर है।
  • टेलिस्कोप को चीन के दक्षिणी-पश्चिमी गुईझोऊ प्रांत के पिंगतांग काउंटी की कार्स्ट घाटी में स्थापित किया गया है। टेलिस्कोप का निर्माण नेशनल एस्ट्रोनामिकल ऑब्जर्वेशन द्वारा किया गया है।
  • टेलिस्कोप का उपयोग ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति को बेहतर तरीके से समझने, अंतरिक्ष में असामान्य चीजों को तलाशने तथा परग्रहीय जीवन के वैश्विक तलाश को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।
  • इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी।
  • परियोजना की लागत-18 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/world/2016/jul/03/china-puts-finishing-touches-to-worlds-biggest-radio-telescope
http://www.aljazeera.com/news/2016/07/china-puts-final-touches-world-largest-telescope-160703080236077.html
http://sputniknews.com/asia/20160703/1042374917/china-worlds-biggest-radio-telescope.html
http://www.dailymail.co.uk/news/peoplesdaily/article