सॉवरेन गोल्ड बांड योजना, 2018-19

Sovereign Gold Bond Scheme 2018-19

प्रश्न-भारत सरकार ने RBI के परामर्श से सॉवरेन गोल्ड बांड 2018-19 की शेष सीरीज जारी करने का निर्णय लिया है, जो कि जारी किए जाएंगे अक्टूबर, 2018 से लेकर-तक।
(a)  फरवरी, 2019
(b) मार्च, 2019
(c)  जून, 2019
(d) अगस्त, 2019
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2018 को वित्त मंत्रालय के द्वारा सॉवरेन गोल्ड बांड, 2018-19 की विज्ञप्ति जारी की गई।
  • सॉवरेन गोल्ड बांड अक्टूबर, 2018 से लेकर फरवरी, 2019 तक (सीरीज II से VI तक)  जारी किए जाएंगे।
  • 2018-19 की पहली सीरीज (I) मई, 2018 में जारी की गई थी।
  • ध्यातव्य है कि सितंबर, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘सार्वभौमिक (सॉवरेन) स्वर्ण बांड योजना’ को मंजूरी प्रदान की थी।
  • जबकि इसकी घोषणा केंद्रीय बजट 2015-16 में ही कर दी गई थी।




  • योजना को देश के चालू खाते के घाटे के बांडों की सीमित करने के उद्देश्य से लांच किया गया था
  • भारत में सोने की मांग अधिकतर आयात द्वारा पूरी की जाती है।
  • सॉवरेन गोल्ड बांड योजना, 2018-19 की ब्रिकी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटैड के जरिए की जाएगी।
  • बांड भारत सरकार की ओर से RBI द्वारा जारी किए जाएंगे।
  • बांडों की बिक्री विभिन्न व्यक्तियों, हिन्दू अविभाजित परिवार (HUF), ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं जैसे निवासी निकायों तक ही सीमित रहेगी।




  • बांडों को एक ग्राम की बुनियादी इकाई के साथ सोने के ग्राम संबंधी गुणक में अंकित किया जाएगा।
  • बांड की अवधि 8 वर्ष होगी और पांचवें, छठे एवं सातवें वर्ष में इससे बाहर निकलने का विकल्प रहेगा।
  • बॉडों को खरीदने की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए 4 किलोग्राम, HUF के लिए भी 4 किलोग्राम और ट्रस्ट एवं इसी तरह के निकायों के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) होगी, जिसके बारे में सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किया जाता है।
  • बांड का भुगतान या तो नकद अदायगी (अधिकतम 20000 रुपये तक) अथवा डिमांड ड्राफ्ट या चेक अथवा इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के जरिए की जा सकेगी।

संबंधित लिंक…
https://rbi.org.in/Scripts/NotificationUser.aspx?Id=11388&Mode=0
https://www.rbi.org.in/Scripts/NotificationUser.aspx?Id=10095&Mode=0
https://rbi.org.in/Scripts/NotificationUser.aspx?Id=11257&Mode=0
https://bit.ly/2AY7XPQ
http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1549042