ब्रेट कैवानॉघ अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के जज

Kavanaugh sworn in as US Supreme Court justice

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बने ब्रेट कैवानॉघ किसका स्थान लेंगे?
(a) जॉन राबर्ट्स
(b) एंथोनी केनेडी
(c) देबोराह रेमिरेज
(d) क्रिस्टीन ब्लासे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2018 को ब्रेट कैवानॉघ ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली।
  • ब्रेट कैवानॉघ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 102वें सहायक न्यायाधीश और 114वें न्यायाधीश हैं।
  • कैवानॉघ को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जान राबर्ट्स ने पद की शपथ दिलाई जिन्होंने रिटायर जज एंथोनी केनेडी का स्थान लिया।




  • कैवानॉघ को सीनेट में मतदान के पश्चात पक्ष में 50, जबकि विपक्ष में 48 मत मिलें।
  • उल्लेखनीय है अमेरिका की एक महिला ने कैवानॉघ पर 36 साल पहले शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था और इसी कारण यह चयन प्रक्रिया के दौरान चर्चा में रहे।

संबंधित लिंक…
https://www.bloomberg.com/news/articles/2018-10-06/kavanaugh-takes-oath-from-roberts-becomes-new-top-court-justice
https://www.thenews.com.pk/latest/377760-kavanaugh-sworn-in-as-us-supreme-court-justice
https://www.ndtv.com/world-news/us-senate-votes-to-confirm-brett-kavanaugh-to-supreme-court-1928010
https://www.theguardian.com/us-news/2018/oct/06/brett-kavanaugh-confirmed-us-supreme-court
https://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/senate-confirms-brett-kavanaugh-as-a-supreme-court-justice/articleshow/66103712.cmsc