क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019

first qs india university rankings 2019

प्रश्न-अक्टूबर, 2018 को जारी पहली ‘क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ में किस संस्थान को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) आईआईटी, बॉम्बे
(b) आईआईटी, रूड़की
(c) आईआईटी, दिल्ली
(d) आईआईएससी, बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में पहली ‘क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019’ (QS India University Ranking, 2019’) जारी की गई।
  • पहली रैंकिंग में 75 भारतीय शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
  • इस रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्बे को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।




  • IIT बॉम्बे को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019 में 1011 विश्वविद्यालयों में से 162वीं रैंकिंग प्राप्त हुई हैं।
  • भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बंगलुरू को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
  • इसके पश्चात आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर तथा आईआईटी कानपुर क्रमशः तीसरे, चौथे, पांचवें तथा छठवें स्थान पर हैं।
  • जबकि हैदराबाद यूनिवर्सिटी सातवें, दिल्ली यूनिवर्सिटी आठवें, आईआईटी रूड़की नौवे तथा आईआईटी गुवाहाटी दसवें स्थान पर है।
  • देश के अन्य प्रमुख संस्थानों में कलकत्ता यूनिवर्सिटी 11वें, जाधवपुर यूनिवर्सिटी 12वें अण्णा यूनिवर्सिटी चेन्नई 13वें, मुंबई यूनिवर्सिटी 14वें तथा बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी 15वें स्थान पर है।




  • उल्लेखनीय है कि शिक्षा में विशेषज्ञता रखने वाली लंदन, यूके स्थित कंपनी क्यूएस (Quacquarelli Symonds) की रैंकिंग में पब्लिक यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा संस्थान या डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/first-ever-qs-ranking-of-indias-higher-education-institutions/articleshow/66231456.cms
https://www.ndtv.com/education/qs-india-ranking-2018-iit-bombay-iisc-top-the-list-1932739
https://www.ndtv.com/education/qs-india-ranking-2018-list-of-institutes-universities-1932855