आइंस्टीन पुरस्कार, 2019

Prestigious Einstein Prize for Indian American professor Abhay Ashtekar

प्रश्न-अक्टूबर, 2018 में भारतीय मूल के किस अमेरिकी प्रोफेसर को अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी द्वारा प्रतिष्ठित आइंस्टीन पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) अक्षय वेंकटेश
(b) अभय नटराजन
(c) अभय अष्तेकर
(d) नीरज भट्टाचार्या
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर अभय अष्टेकर को अमेरिकन फिजिकल सोसायटी (APS) द्वारा प्रत्येक दो वर्ष पर प्रदान किए जाने वाला प्रतिष्ठित ‘आइंस्टीन पुरस्कार, 2019’ प्रदान किया गया।
  • अष्टेकर को यह पुरस्कार थ्योरी ऑफ ब्लैक होल्स, कैनोनिकल क्वांटम ग्रैविटी और क्वांटम कॉसमोलॉजी सहित सामान्य सापेक्षता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण और मौलिक योगदान हेतु प्रदान किया गया है।




  • उन्हें पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र एवं 10,000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की गई।
  • लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.aps.org/programs/honors/prizes/prizerecipient.cfm?last_nm=Ashtekar&first_nm=Abhay&year=2019
https://www.financialexpress.com/world-news/prestigious-einstein-prize-for-indian-american-professor-abhay-ashtekar/1349481/
https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/abhay-ashtekar-wins-einstein-prize-1376189-2018-10-26