कोल इंडिया-नेवेली लिग्नाइट समझौता

Coal India signs MoU with NLC for 5000 mw power generation

प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने किस कंपनी के साथ संयुक्त रूप से बिजलीघर लगाने की घोषणा की है?
(a) नेवेली लिग्नाइट कॉरर्पोरेशन
(b) एनटीपीसी
(c) गेल
(d) ऑल इंडिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2018 को कोल इंडिया लिमिटेड ने बिजली उत्पादन के लिए संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) के साथ समझौता किया है।
  • 3,000 मेगावॉट की सौर ऊर्जा उत्पादन और 2,000 मेगवॉट की ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि कोल इंडिया की घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है।




  • समझौते के तहत एक 50:50 के अनुपात में संयुक्त उद्यम कंपनी का गठन किया जाएगा जो इन परियोजनाओं को पूर्ण करेगी।
  • सौर परियोजना 15,000 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी।
  • सौर ऊर्जा उत्पादन की अनुमानित लागत 12,000 करोड़ रुपए है।
  • संयुक्त उद्यम कंपनी द्वारा सौर परियोजना और तापीय परियोजना को क्रमशः 15 महीने एवं 60 महीने में पूर्ण कर दिया जाएगा।
  • परियोजना को सीईआरसी मानदंडों (CERC Norms) के अनुसार 70:30 के डेब्ट इक्विटी अनुपात के माध्यम से वित्त पोषित किया जाएगा।
  • यहां सीईआरसी से तात्पर्य है-केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग।

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/coal-india-signs-mou-with-nlc-for-5000-mw-power-generation/articleshow/66124273.cms
https://www.thehindu.com/news/cities/puducherry/nlcil-coal-india-sign-mou/article25175117.ece
https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/coal/coal-india-ltd-and-nlc-india-sign-pact-to-set-up-jv-for-power-generation/66122917