उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं में भारत का कर्ज सबसे कम

IMF says India’s debt lower than best, emerging economies including China

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के राजकोषीय मामलों के विभाग के निदेशक कौन हैं?
(a) विटोर गैस्पर
(b) अब्देल सेन्हादजी
(c) पॉलो मॉरो
(d) टिंग यान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा अर्द्ध वार्षिक वित्तीय मॉनिटर रिपोर्ट जारी की गई।
  • वर्ष 2017 में वैश्विक ऋण 182 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।
  • IMF के राजकोषीय मामलों के विभाग के निदेशक विटोर गैस्पर के अनुसार वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत में भारत का ऋण वैश्विक ऋण से कम है।




  • IMF के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में भारत का निजी ऋण GDP का 54.5 प्रतिशत था, जबकि सरकार का कर्ज 70.4 प्रतिशत था। जहां भारत का ऋण का कुल 125 प्रतिशत था, वहीं चीन का कुल ऋण GDP का 247 प्रतिशत था।
  • पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत का निजी कर्ज GDP के 60 प्रतिशत से घटकर 54.5 प्रतिशत पर आ गया है, जो काफी स्थिर है।
  • गैस्पर के अनुसार उभरते बाजारों में सार्वजनिक ऋण की तुलना में निजी ऋण ज्यादा तेजी से बढ़ा है।
  • 189 सदस्य देशों वाले संगठन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का गठन वर्ष 1945 में हुआ था।
  • इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी. है।




  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक प्रणाली की स्थिरता सुनिश्चित करना है जिसके अंतर्गत विनिमय दर और अंतरराष्ट्रीय भुगतान की प्रणाली जो और उनके नागरिकों को एक दूसरे के साथ लेन-देन करने में सक्षम बनाती है।

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/economy/imf-says-indias-debt-lower-than-best-emerging-economies-including-china-check-how-both-asian-giants-fare/1344173/
http://www.businessworld.in/article/India-s-Debt-Lower-Than-Best-Emerging-Market-Economies-IMF/10-10-2018-161909/
http://hindi.webdunia.com/latest-business-news/statement-of-international-monetary-fund-118101000093_1.html
https://www.imf.org/en/About