सैमसंग इंडिया और एमएसएमई मंत्रालय में समझौता

Samsung, MSME Ministry Widen Partnership for Samsung Technical School

प्रश्न-हाल ही में सैमसंग इंडिया और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के तहत सैमसंग द्वारा किन दो शहरों में एमएसएमई-सैमसंग टेक्निकल स्कूल स्थापित किया जाएगा?
(a) जयपुर, बंगलुरू
(b) बंगलुरू, जमशेदपुर
(c) रांची, जयपुर
(d) पटना, बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जून, 2017 को सैमसंग इंडिया और सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत दो और प्रौद्योगिकी स्कूल खोलने तथा देश में संचालित 10 वर्तमान स्कूलों के संचालन हेतु भागीदारी का नवीनीकरण किया गया।
  • दो नए एमएसएमई-सैमसंग टेक्निकल स्कूल बंगलुरू व जमेशेदपुर में स्थापित किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही सैमसंग और एमएसएमई मंत्रालय के साथ साझेदारी में चलने वाले कुल स्कूलों की संख्या 12 हो गई है।
  • इस अवसर पर सैमसंग इंडिया (कोरियाई बहुराष्ट्रीय कंपनी) ने एमएसएमई-सैमसंग तकनीकी स्कूल छात्रवृत्ति कार्यक्रम की भी घोषणा की।
  • इस कार्यक्रम के तहत 1000 लड़कियों और दिव्यांग प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को प्राथमिक प्रशिक्षण के पश्चात 20,000 रुपये तक अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • ध्यातव्य हैं सैमसंग राजस्थान, केरल, बिहार, दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से पहले से ही ऐसे 10 स्कूलों को संचालित कर रहा है।
  • इस प्रकार भारत में सैमसंग द्वारा संचालित कुल स्कूलों की संख्या 22 है।

संबंधित लिंक
https://news.samsung.com/in/samsung-msme-ministry-widen-partnership-for-samsung-technical-school
http://www.aninews.in/newsdetail-Mw/MzE3Njcy/samsung-msme-sign-mou-for-samsung-technical-school-initiative.html
http://www.patrika.com/news/science-tech/samsung-msme-ministry-sign-mou-2-more-technology-schools-to-come-up-1594228/