‘सेहत इंसाफ’ स्वास्थ्य बीमा कार्ड

Sehat Insaf Card

प्रश्न-30 दिसंबर, 2019 को किस देश में किन्नर (ट्रासजेंडर) समुदाय के लिए ‘सेहत इंसाफ’ स्वास्थ्य बीमा कार्ड लांच किया गया?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) मालदीव
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2019 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने देश के किन्नर (ट्रांसजेंडर) समुदाय के लिए इस्लामाबाद में ‘सेहत इंसाफ’ स्वास्थ्य बीमा कार्ड लांच किया।
  • पाकिस्तान में वर्ष 2009 में आधिकारिक तौर पर किन्नर (तीसरे लिंग) को मान्यता प्रदान की गई थी।
  • इस समुदाय के प्रत्येक कार्ड धारक 720000 रुपये वार्षिक का इजाल करवा सकते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pakistantoday.com.pk/2019/06/27/sehat-insaf-card/
https://www.dawn.com/news/1525268
https://www.newsweekpakistan.com/pakistan-introduces-health-insurance-for-transgender/