सेबी के नए उद्यम पोर्टल के प्रथम चरण का शुभारंभ

SEBI’s first phase of new enterprise portal goes live

प्रश्न-सेबी किसका संक्षेपण है?
(a) सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
(b) स्टैंडर्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
(c) स्मार्ट एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जुलाई, 2016 को सेबी (SEBI- Security and Exchange Board of India) के नये उद्यम पोर्टल के पहले चरण का शुभारंभ किया गया।
  • यह नया पोर्टल सेबी के आंतरिक एवं बाह्य हित धारकों को प्रामाणिक एवं समय पर जानकारी उपलब्ध कराएगा।
  • पोर्टल सेबी के साथ सुरक्षित, सरलीकृत और कागज रहित तरीके से संवाद करने के लिए पंजीकृत और भावी बिचौलियों को एक ई-मंच प्रदान करता है।
  • इस नये पोर्टल का विकास टेक महिंद्रा द्वारा किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/story/first-phase-of-sebis-new-enterprise-portal-goes-live/1/728463.html
http://www.thehindubusinessline.com/markets/sebis-first-phase-of-new-enterprise-portal-goes-live/article8924721.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/First-phase-of-Sebis-new-enterprise-portal-goes-live/articleshow/53474923.cms