आवश्यक दवाओं के दामों में कमी

NPPA cuts drug prices of cancer HIV cardiac by 25percent

प्रश्न-अभी हाल ही में नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी द्वारा कैंसर और एचआईवी सहित कई बीमारियों के इलाज हेतु आवश्यक कितनी दवाइयों के दामों में औसतन 25 प्रतिशत तक की कमी की गई है?
(a) 30
(b) 35
(c) 24
(d) 40
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जुलाई, 2016 को नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) द्वारा कैंसर और एचआईवी सहित कई बीमारियों के इलाज हेतु आवश्यक 24 दवाओं के दामों में औसतन 25 प्रतिशत तक की कमी की गयी।
  • एनपीपीए द्वारा औषधि मूल्य नियंत्रण संशोधन आदेश, 2016 के तहत शेड्यूल-2 के दामों को रिवाइज्ड कर 35 फीसदी तक कम किया गया है।
  • ड्रग्स प्राइज कंट्रोल आर्डर, 2013 के तहत 31 दवाओं की खुदरा कीमतों का निर्धारण किया गया है।
  • कुछ दवाओं के दामों में 10 से 15 प्रतिशत तथा कुछ अन्य के दामों में 30 से 35 फीसदी तक कमी की गयी है।
  • सरकार द्वारा ऐसे चिकित्सीय खंडों में प्राइस (मूल्य) फिक्स किया गया है, जहां पर इन आवश्यक दवाओं की बिक्री 1 प्रतिशत से अधिक होती है।
  • एनपीपीए सभी दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य पर भी नियंत्रण रखता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/news/nppa-cuts-drug-prices-of-cancer-hiv-cardiac-by-25/article8928508.ece
http://www.punjabkesari.in/business/news/cancer-hiv-500012
http://www.nppaindia.nic.in/ceiling/press29july16/so2568e-29-7-16.html
http://www.nppaindia.nic.in/ceiling/press29july16/so2569e-29-7-16.html
http://www.nppaindia.nic.in/ceiling/press29july16/so2570e-29-7-16.html