बैंक ऑफ बड़ौदा का फिस्डम (Fisdom) के साथ समझौता

Bank of Baroda ties up with start-up Fisdom

प्रश्न-फिस्डम (Fisdom) क्या है?
(a) वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की स्टार्ट-अप कंपनी
(b) टेक्सटाइल कंपनी
(c) आईटी कंपनी
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2016 को भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की स्टार्ट-अप कंपनी फिस्डम के साथ समझौता किया।
  • इसके अलावा बैंक ने विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष 6 अन्य वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ भी समझौता किया। इनके नाम हैं-क्रेडिटमंत्री, फंड्स टाइगर, प्रोब 42, पावर2एसएमई, इंडियालेंड्स, क्रेडेक्स।
  • उल्लेखनीय है कि वित्तीय प्रौद्योगिकी (Fintech) तकनीक (Technology) का उपयोग कर वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की व्यापार विधा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/bank-of-baroda-ties-up-with-start-up-fisdom-116080100966_1.html
http://www.moneycontrol.com/news/business/bankbaroda-ties-upstart-up-fisdom_7164501.html
http://bankingfrontiers.com/bob-ties-up-with-fintech-company/