सेटेलाइट आधारित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग सिस्टम

ISRO’s Satellite-based chips for Unmanned Rail Crossings

प्रश्न-भारतीय रेलवे द्वारा सेटेलाइट आधारित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग सिस्टम का उपयोग एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किस ट्रेन में किया जाएगा?
(a) मुंबई और हावड़ा राजधानी ट्रेन
(b) मुंबई और गुवाहाटी राजधानी ट्रेन
(c) हावड़ा और नई दिल्ली राजधानी ट्रेन
(d) अमृतसर और नई दिल्ली राजधानी ट्रेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2017 के अंतिम सप्ताह में भारतीय रेलवे ने इसरो द्वारा विकसित सेटेलाइट आधारित चिप सिस्टम का उपयोग कर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क उपयोगकर्त्ताओं को सतर्क करने के लिए एक नए पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत किया जायेगा।
  • इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत रेलवे इसरो द्वारा विकसित एकीकृत सर्किट चिप को मुंबई और गुवाहाटी राजधानी ट्रेनों में स्थापित किया जायेगा।
  • यह चिप वास्तविक समय पर ट्रेन की जानकारी भी प्रदान करेगा।
  • इसके अलावा यह मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग सिस्टम पर हॉर्न के माध्यम से लोगों को सतर्क करेगा।

संबंधित लिंक
http://www.newsbharati.com/Encyc/2017/6/27/Unmanned-railway-crossing
http://www.examveda.com/isros-satellite-based-chips-for-unmanned-rail-crossings/
http://www.ndtv.com/india-news/isro-made-chip-system-to-alert-users-at-unmanned-railway-crossings-1716788