अभियान ‘प्रहार’

anti-Maoist drive named Operation Prahar

प्रश्न-सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान ‘प्रहार’ कहां चलाया गया?
(a) आंध्र प्रदेश में
(b) झारखण्ड में
(c) बिहार में
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2017 को सुरक्षा बलों द्वारा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अब तक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान ‘प्रहार’ को शुरू किया गया।
  • इस अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड तथा इंडियन एयरफोर्स के एंटी नक्सल टास्क फोर्स ने भाग लिया।
  • 26 जून को इस अभियान को समाप्त किया गया परन्तु सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों की घेराबंदी जारी है।
  • इस अभियान के दौरान 24 से अधिक नक्सली मारे गए।
  • अभियान में 3 जवान शहीद हुए हैं तथा कई अन्य घायल हुए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार हुआ कि जब सुरक्षाबल तोंडामरका तक पहुंचने में कामयाब रहे।
  • तोंडामरका को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।
  • नक्सलियों की राजधानी माने जाने वाले चिंतागुफा जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिलने के पश्चात यह अभियान चलाया गया।
  • यह इलाका नक्सल लीडर माडवी हिडमा का है।

संबंधित लिंक
http://heraldspot.com/news/national/sukma-two-security-personnel-killed-four-wounded-in-encounter-with-maoist-963
http://www.hindustantimes.com/india-news/watch-security-forces-take-on-maoists-during-operation-prahar-in-chhattisgarh/story-Uv0ZEdqvoBZhAEcqcI6EJM.html
https://hindi.thequint.com/india/2017/06/26/24-naxals-died-in-operation-prahar-3-soldiers-martyrs
http://hindi.news18.com/news/nation/crpf-launches-operation-prahar-in-naxal-hit-sukma-district-of-chhattisgarh-1029315.html
http://www.india.com/hindi-news/india-hindi/chhattisgarh-56-hours-of-operation-prahar-24-naxalite-deaths-three-martyrs/
http://rightactions.in/2017/06/29/chilling-video-20-maoists-gunned-down-by-crpf-forces-in-operation-prahar-in-sukma-chhattisgarh/