अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ ने बनाया विश्व कीर्तिमान

Chhattisgarh sets world record on International Yoga Day

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न स्थानों पर लगभग 50 लाख लोगों ने एक साथ योगाभ्यास कर विश्व कीर्तिमान बनाया। यह कीर्तिमान किसमें दर्ज किया गया है?
(a) गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स
(b) गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स
(c) लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 50 लाख लोगों ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर एक साथ योगाभ्यास कर विश्व कीर्तिमान बनाया।
  • इस कीर्तिमान को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया।
  • इस कार्यक्रम में उपस्थित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पर्यवेक्षक संतोष अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को इस विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र सौंपा।
  • ध्यातव्य है कि यह योगाभ्यास प्रदेश के लगभग 11 हजार स्थानों पर आयोजित हुआ जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों ने भागीदारी की।

संबंधित लिंक
http://www.cmo.cg.gov.in/user/News_Details.aspx?guid=13809
http://digital.dprcg.gov.in/images/chhattisgarh-sets-world-record-international-yoga-day-record-50-lakh-people-state-practicing
http://www.patrika.com/news/raipur/raipur-yoga-day-world-records-of-golden-book-in-cg-1605564/
http://timesofindia.indiatimes.com/city/raipur/chhattisgarh-scripts-world-record-in-yoga/articleshow/59263620.cms