कविता देवी

Kavita Devi Becomes The First Indian Woman To Participate In WWE Event

प्रश्न-जुलाई, 2017 में वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) के मेई यंग क्लासिक टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली प्रथम भारतीय महिला पहलवान कौन हैं?
(a) साक्षी मलिक
(b) विनेश फौगाट
(c) बबीता कुमारी
(d) कविता दलाल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय पहलवान कविता देवी WWE टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान होने का कारनामा करेंगी।
  • वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) ने उक्त घोषणा 22 जून, 2017 को की।
  • उनका चयन एमएई (Mae) यंग क्लासिक स्पर्धा के लिए किया गया है।
  • इसके लिए कविता ने अप्रैल, 2017 में दुबई ट्राईआउट में हिस्सा लिया था।
  • दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कविता वेटलिफ्टिंग में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
  • WWE द्वारा महिलाओं के लिए प्रथम बार आयोजित किए जाने वाले मेई यंग (Mae Young) क्लासिक टूर्नामेंट का आयोजन 13-14 जुलाई, 2017 के मध्य ऑरलैंडो, फ्लोरिडा (अमेरिका) में किया जाएगा।
  • टूर्नामेंट का नामकरण WWE की पूर्व सुपरस्टार और ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल मेई यंग के नाम पर किया गया है।

संबंधित लिंक
http://topyaps.com/kavita-devi-indian-woman-wwe
http://indianexpress.com/article/sports/wwe-wrestling/kavita-devi-makes-history-as-first-indian-woman-ever-to-appear-in-wwe-4717088/
http://thecivilian.in/kavita-devi-becomes-the-first-indian-woman-to-participate-in-wwe-event/
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1–baghpats-daughter-in-law-scuttle-foreign-wrestlers-in-dubai-770945.html