भारत एवं विश्व बैंक में समझौता

India Signs Loan Agreement for co-financing of part funding through World Bank for USD 240 million and USD 160 Million from AIIB for “24X7 Power for All in Andhra Pradesh Project”

प्रश्न-हाल ही में भारत ने किस राज्य में (24×7) बिजली आपूर्ति परियोजना के सह वित्तपोषण हेतु विश्व बैंक से 240 मिलियन डॉलर और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) से 160 मिलियन डॉलर ( 60:40 का अनुपात) का ऋण समझौता किया?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2017 को भारत ने आंध्र प्रदेश में (24×7) बिजली आपूर्ति परियोजना के सह वित्तपोषण हेतु विश्व बैंक से 240 मिलियन डॉलर और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) से 160 मिलियन डॉलर (60:40 का अनुपात) का ऋण समझौता किया।
  • इस ऋण समझौते पर वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार, विश्व बैंक की ओर से विश्व बैंक (भारत) के संचालन प्रबंधक और प्रभारी निदेशक, हिसम अब्दो तथा एआईआईबी के उपाध्यक्ष एवं मुख्य निवेश अधिकारी डीजे पांडियन ने हस्ताक्षर किए।
  • इस परियोजना की कुल लागत राशि 570 मिलियन डॉलर है।
  • जिसमें से विश्व बैंक और एआईआईबी क्रमशः 240 मिलियन डॉलर और 160 मिलियन डॉलर की राशि मुहैया कराएगी।
  • शेष राशि आंध्र प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी।
  • परियोजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाना है तथा आंध्र प्रदेश के कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में बिजली वितरण में संचालन कार्य कुशलता और प्रणाली के प्रति विश्वसनीयता बढ़ाना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165829
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/india-signs-loan-agreement-for-co-financing-of-part-funding-through-117062200886_1.html
http://ns1.oureducity.com/Edu_Student/Current-Affair-2017/India-Signs-Loan-Agreement-for-cofinancing-of-part-funding-through-World-Bank-for-USD–million-and-USD–Million-from-AII/2685431-2685432-1/2017-06-23
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65640