सूरजधारा योजना हेतु राशि की मंजूरी

प्रश्न-सूरजधारा योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक सूरजधारा योजना के सतत संचालन हेतु 159 करोड़ 67 लाख रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की गई।
(b) यह मंजूरी 19 जून, 2018 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की संपन्न बैठक में प्रदान की गई।
(c)  योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को अलाभकारी फसलों/किस्मों के स्थान पर लाभकारी दलहनी/तिलहनी फसलों के उन्नत एवं अत्यधिक उत्पादन वाली किस्मों के बीज उपलब्ध कराना है।
(d) योजनांतर्गत कृषकों द्वारा प्रदत्त अलाभकारी बीज के एवज में लाभकारी दलहनी/तिलहनी फसलों के उन्नत बीज 2 हेक्टेयर की सीमा तक प्रदान किए जाते हैं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2018 को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक सूरजधारा योजना के सतत संचालन हेतु 159 करोड़ 67 लाख रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की गई।
  • सूरजधारा योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को अलाभकारी फसलों/किस्मों के स्थान पर लाभकारी दलहनी/तिलहनी फसलों के उन्नत एवं अत्यधिक उत्पादन देने वाली किस्मों के बीज उपलब्ध कराना है।
  • योजनांतर्गत कृषकों द्वारा प्रदत्त अलाभकारी बीज के एवज में लाभकारी दलहनी/तिलहनी फसलों के उन्नत बीज 1 हेक्टेयर की सीमा तक प्रदान किए जाते हैं।
  • अन्य फसल के बीज की प्राप्ति हेतु प्रमाणित बीज की वास्तविक कीमत का 25 प्रतिशत मूल्य का बीज अथवा नकद राशि किसान को देना होगा।
  • इसके अलावा मंत्रिमंडल द्वारा नवीन खाद एवं बीज गुण नियंत्रण प्रयोगशाला के सतत संचालन हेतु 38 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की गई।

संबंधित लिंक…
http://mpinfo.org/news/TodaysNews.aspx?newsid=20180619N25&LocID=1
https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=555801&disid=43
http://www.kisansuvidha.com/%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%9C%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE/

One thought on “सूरजधारा योजना हेतु राशि की मंजूरी”

Comments are closed.