सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, 2020

Surajkund Mela 2020
प्रश्न-34वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, 2020 में कौन देश भागीदार राष्ट्र होगा?
(a) कजाख्स्तान
(b) उज्बेकिस्तान
(c) लेबनान
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 34वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, 2020 में ‘उज्बेकिस्तान’ भागीदार राष्ट्र होगा।
  • नवंबर, 2019 में घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की।
  • 34वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला 1 फरवरी से 17 फरवरी, 2020 तक फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में आयोजित किया जाएगा।
  • इस मेले का आयोजन सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन द्वारा पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति और विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है।
  • वर्ष 2013 में इस मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thestatesman.com/cities/chandigarh/uzbekistan-partner-surajkund-international-crafts-mela-2020-1502818656.html

https://prharyana.gov.in/en/uzbekistan-will-be-the-partner-nation-of-the-surajkund-international-crafts-mela-2020-as-the