सुशील मोदी

Nirmala Sitharaman opts out of GoM on IGST; Sushil Modi to head panel now
प्रश्न-सुशील मोदी, जो अब इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (IGST) पर बने मंत्री समूह (GoM) का नेतृत्व करेंगे, वह वर्तमान में किस पद पर हैं?
(a) केंद्रीय वित्त मंत्री
(b) बिहार के उपमुख्यमंत्री
(c) बिहार के मुख्यमंत्री
(d) बिहार सरकार में वित्त मंत्री
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 10 दिसंबर, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (IGST) पर बने मंत्रियों के समूह (GoM) की संरचना में बदलाव किया गया।
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अब IGST पर बने मंत्रियों के समूह (GoM) के प्रमुख होंगे।
  • ध्यातव्य हो कि 4 दिसंबर, 2019 को IGST पर बने मंत्रियों के समूह (GoM) का प्रमुख केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बनाया गया था।
  • निर्मला सीतारमण, जो कि जीएसटी काउंसिल की अध्यक्ष भी हैं, GoM का नेतृत्व नहीं कर सकती क्योंकि इसकी रिपोर्ट अध्यक्ष को प्रस्तुत की जाती है।
  • मंत्रियों का समूह, IGST मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगा और केंद्रीय वित्त मंत्री तथा GST परिषद के अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

लेखक-राजेश कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/business/story/sushil-modi-to-head-gom-on-igst-after-nirmala-sitharaman-opts-out-of-panel-1627213-2019-12-11

https://www.telegraphindia.com/business/sushil-modi-replaces-sitharaman-as-head-of-gom-on-igst-panel/cid/1725950