WTO अपील कोर्ट का अवसान

Deadlock at the WTO Appellate Body
प्रश्न-विश्व व्यापार संगठन के अपील कोर्ट के अंतिम तीन जजों में से दो का कार्यकाल समाप्त हुआ है-
(a) 5 दिसंबर, 2019
(b) 6 दिसंबर, 2019
(c) 4 दिसंबर, 2019
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 10 दिसंबर, 2019 को विश्व व्यापार संगठन के अपीलीय निकाय के अंतिम तीन न्यायाधीशों में से दो का कार्यकाल समाप्त हो गया।
  • आमतौर पर इसका अपीलीय निकाय सात सदस्यों से बना होता है, लेकिन वर्तमान में केवल तीन सदस्य ही कार्य कर रहे थे।
  • यह विश्व व्यापार के वास्तविक (Defacto) उच्चतम न्यायालय का अवसान है, जो कि उसे विश्व व्यापार से संबंधित रूलिंग्स जारी करने की योग्यता से वंचित करेगा।
  • इस स्थिति में WTO के लोअर कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के खिलाफ अपील करने वाले के पास चाहकर भी कोई विकल्प नहीं बचेगा।
  • पृष्ठभूमिः
  • ध्यातव्य है अमेरिका (USA) के मौजूदा राष्ट्रपति को WTO की कार्यप्रणाली के आलोचक के रूप में जाना जाता है।
  • अमेरिका WTO को एक पक्षपाती और चीन के हितधारक संगठन के रूप में देखता है।
  • इसलिए अमेरिका ने वर्ष 2018 से WTO के अपीलीय प्राधिकरण (उच्चतम न्यायालय) में न्यायाधीशों की नियुक्ति पर रोक लगा दिया था।
  • अपीलीय प्राधिकरण में सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई थी।
  • इस कारण अपीलीय प्राधिकरण में किसी अपील पर सुनवाई करने में लगभग एक वर्ष का समय लग रहा था।
  • जबकि अपीलों के निपटारे के लिए निर्धारित समय 90 दिन होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bakermckenzie.com/en/insight/publications/2019/12/deadlock-at-wto-appellate-body

https://www.lexology.com/library/detail.aspx?g=98055239-cdf3-46e9-b4ad-46757c8210d6