सुशासन दिवस पर चार आईटी आधारित स्वास्थ्य सेवा पहलों की घोषणा

On Good Governance Day, Health Minister announces 4 new IT-based initiatives for citizen-centric health services

प्रश्न-सुशासन दिवस किस राजनेता के जन्म दिवस पर मनाया जाता है?
(a) दीनदयाल उपाध्याय
(b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) लाल कृष्ण आडवाणी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2015 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस के अवसर पर चार नई आईटी आधारित स्वास्थ्य सेवा पहल की घोषणा की।
  • ‘‘किलकारी’’ नामक पहल एक आडियो आधारित मोबाइल सेवा है जो परिवारों को गर्भावस्था, बच्चे के जन्म और उनकी देखभाल के बारे में साप्ताहिक संदेश भेजेगी।
  • इस सेवा को लाभार्थियों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यान्वयन के पहले चरण में झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा राजस्थान में ये सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • ‘‘मोबाइल एकेडमी’’ नामक पहल के द्वारा 90 लाख आशा कार्यकर्तियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नई पहल के रूप में एक टोल-फ्री नंबर 1800-11-666 प्रारंभ किया गया है।
  • यह पहल कॉल सेंटर द्वारा टीबी के मरीजों को चौबीसों घंटे परामर्श एवं उपचार सहायता उपलब्ध कराएगी।
  • यह सेवा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे राज्यों में प्रारंभ की जा रही है।
  • ‘‘एम-नशा उन्मूलन’’ नामक पहल एक आईटी-युक्त उपकरण है जो तंबाकू सेवन करने वालों को तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा।
  • इसे हेल्पलाइन की अवधारणा पर बनाया गया है, यह मिस कॉल के आधार पर लाभार्थियों को पंजीकृत करेगी। परामर्श दो-तरफा एसएमएस प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=43868