सुरक्षित शहरों का सूचकांक, 2019

Safe Cities Index, 2019
प्रश्न-अगस्त, 2019 में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी ‘सुरक्षित शहरों का सूचकांक, 2019’ में किस शहर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) बर्लिन
(c) पेरिस
(d) टोक्यो
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा विश्व के सुरक्षित शहरों का सूचकांक (Safe Cities Index), 2019 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में 60 शहरों को शामिल किया गया है।
  • यह सूचकांक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ डिजिटल सुरक्षा सहित विभिन्न कारकों पर निर्भर है।
  • इस वर्ष EIU ने इस सूचकांक को तैयार करने में पर्यावरण कारकों पर भी गौर किया है।
  • टोक्यो (जापान) ने लगातार तीसरी बार विश्व के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • इसके पश्चात इस सूचकांक में सिंगापुर, ओसाका (जापान), एम्सटर्डम (नीदरलैंड्स) तथा सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पांचवें स्थान पर रहे।
  • विश्व के अन्य प्रमुख शहरों में वाशिंगटन डी.सी. (USA) 7वें, सैन फ्रांसिस्को (USA), 13वें, लंदन (UK), 14वें, न्यूयॉर्क (USA) 15वें लॉस एंजेल्स 17वें तथ हांगकांग 20वें स्थान पर रहे।
  • विश्व के सबसे सुरक्षित शहरों की इस सूची में भारत के केवल दो शहरों को शामिल किया गया है। जिसमें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को 46वां तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 52वां स्थान दिया गया है।
  • जबकि पड़ोसी देशों में बांग्लादेश की राजधानी ढाका 56वें तथा पाकिस्तान के शहर कराची को 57वां स्थान प्राप्त हुआ।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://safecities.economist.com/