सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

India Test-Fires Indigenously Developed Interceptor Missile

प्रश्न-हाल ही में भारत ने कब स्वदेश में विकसित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
(a) 22 नवंबर, 2015
(b) 21 नवंबर, 2015
(c) 15 नवंबर, 2015
(d) 18 नवंबर, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2015 को ओडिशा स्थित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (पहले व्हीलर द्वीप) से स्वदेश में विकसित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया।
  • इस इंटरसेप्टर को एडवांस एयर डिफेंस (AAD) के नाम से जाना जाता है।
  • इस मिसाइल की प्रमुख विशेषता यह है कि यह दुश्मन की तरफ से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराने में सक्षम है।
  • ट्रैकिंग राडारों से संकेत मिलने के बाद डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप स्थित इंटरसेप्टर मिसाइल ने हमलावर के रूप में आ रही मिसाइल को हवा में ही अंतः-वायुमंडलीय ऊंचाई पर ध्वस्त कर दिया।
  • इस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल की लंबाई 7.5 मीटर है। इसमें एकल चरण ठोस रॉकेट प्रणोदित इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
  • मिसाइल में उच्च क्षमता के कंप्यूटर और एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल एक्टिवेटर लगाया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/india-testfires-indigenously-developed-interceptor-missile/article7905329.ece
http://news.xinhuanet.com/english/2015-11/22/c_134842405.htm