सुनील गौर पीएमएलए के अध्यक्ष

Justice Sunil Gaur Appointed Chairman of PMLA Tribunal
प्रश्न-पूर्व न्यायाधीश सुनील गौर, जिन्हें हाल ही में मनी लांड्रिंग अपीलीय अधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है, किस उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) दिल्ली उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) मुंबई उच्च न्यायालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सुनील गौर को मनी लांड्रिंग अपीलीय अधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया।
  • सुनील गौर ने 23 सितंबर, 2019 को अधिकरण के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया।
  • सुनील गौर ने अधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह का स्थान लिया।
  • उल्लेखनीय है कि सुनील गौर ने 20 अगस्त, 2019 को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी. चिदम्बरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर उनकी गिरफ्तारी का मार्ग प्रशस्त किया था।
  • 23 अगस्त, 2019 को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में रिटायर होने से पहले उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की थी।
  • इन मामलों में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, नेशनल हेराल्ड मामला, रिलायंस इंडस्ट्रीज मामला, आईएनएक्स मीडिया मामला आदि प्रमुख हैं।
  • जस्टिस गौर ने वर्ष 1984 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में अपने विधि व्यवसाय की शुरुआत की थी।
  • वर्ष 1995 में दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा में चुने गए।
  • अप्रैल, 2008 में उन्हें पदोन्नत करके उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
  • अप्रैल, 2012 में उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया था।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/news/india/justice-sunil-gaur-who-rejected-chidambarams-bail-plea-appointed-chairman-of-pmla-tribunal-2287877.html

https://theprint.in/india/governance/judiciary/justice-sunil-gaur-who-cleared-way-for-chidambarams-arrest-is-new-pmla-tribunal-chief/283155/

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/judge-who-dismissed-p-chidambarams-bail-made-pmla-tribunal-chairperson/articleshow/70882881.cms