सुकना

Army helicopter crashes in Sukna, 3 dead

प्रश्न-हाल ही में सुकना में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुकना किस राज्य में स्थित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मणिपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2016 को पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
  • इस दुर्घटना में सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई और एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) घायल हुए हैं।
  • यह हेलीकॉप्टर एक नियमित मिशन से सिलीगुड़ी के समीप सुकना में स्थित शिविर के हेलीपैड की ओर लौट रहा था।
  • ध्यातव्य है कि सेना की 33 कोर सुकना में स्थित है।
  • ध्यातव्य है कि सेना विमानन कोर द्वारा सेना के सभी विमानों का संचालन किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://khabar.ndtv.com/news/india/3-army-officers-dead-in-cheetah-helicopter-crash-in-bengals-sukna-1632110
http://www.jansatta.com/rajya/west-bengal/kolkata/west-bengal-three-officers-killed-after-army-cheetah-chopper-crash-in-sukna/197107/
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/army-helicopter-crashes-in-sukna-3-dead-4403003/
http://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/301116/army-helicopter-crashes-in-west-bengals-sukna-3-officers-killed.html