केनरा बैंक और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मध्य समझौता

Canara Bank and Bajaj Allianz General Insurance tie-up for distribution ofInsurance Products

प्रश्न-हाल ही में केनरा बैंक और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस द्वारा एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। इस समझौते के तहत दोनों ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में कितने करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 200 करोड़
(b) 300 करोड़
(c) 400 करोड़
(d) 500 करोड़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 नवंबर, 2016 को सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक और निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) के मध्य एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते पर हस्ताक्षर बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के उत्पादों का केनरा बैंक शाखाओं के माध्यम से वितरण के लिए किया गया है।
  • इन दोनों ने पूरे देश में केनरा बैंक की 5,920 शाखाओं के नेटवर्क प्रसार के उपयोग द्वारा प्रथम वर्ष (वित्तीय वर्ष 2017-18) में 400 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इस समझौते के तहत बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस केनरा बैंक के ग्राहकों को अपने उत्पादों की पेशकश करेगा।
  • इन उत्पादों में मोटर बीमा, घर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, आग बीमा, समुद्री बीमा और इंजीनियरिंग बीमा शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.canarabank.com/media/3403/press-release-canara-bank-and-bajaj-allianz-general-insurance-tie-up-for-distribution-of-insurance-products-29112016.pdf
http://indiatoday.intoday.in/story/bajaj-allianz-general-insurance-and-canara-bank-tie-up-%C2%A0-%C2%A0/1/820312.html
http://www.thehindu.com/business/Industry/Bajaj-Allianz-General-Insurance-and-Canara-Bank-tie%E2%80%94up/article16706624.ece
http://www.deccanherald.com/content/583296/bajaj-allianz-canara-bank-join.html