सी-ट्रेन (Caterpillar-Train)

Gurgaon could become first in country to get Caterpillar Train

प्रश्न-कैटरपिलर ट्रेन (C-Train) की परिकल्पना का श्रेय किसे जाता है?
(a) अश्विनी कुमार उपाध्याय
(b) एमिल जैकब
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2016 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में कैटरपिलर ट्रेन (C-Train) के संचालन का निर्णय लिया।
  • इस प्रकार गुरुग्राम, कैटरपिलर ट्रेन का संचालन करने वाला भारत का पहला शहर बनेगा।
  • कैटरपिलर ट्रेन की परिकल्पना का निर्माण भारतीय रेलवे के इंजीनियर अश्विनी कुमार उपाध्याय और उनके सहयोगी एमिल जैकब द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
  • अगस्त, 2016 में इस परिकल्पना के लिए अश्विनी कुमार उपाध्याय को मेसाचुसेट्स, प्रौद्योगिकी संस्थान, बोस्टन (MIT, Bostan) में नवाचार का ग्लोबल अवार्ड दिया गया था।
  • इस ट्रेन को ड्राइवर की आवश्यकता नहीं होगी और इसे जीपीएस के द्वारा, बिजली से चलाया जायेगा।
  • इसको 100 किमी. प्रति घंटा की गति से चलाया जा सकता है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/gurgaon-could-become-first-in-country-to-get-caterpillar-train/
http://aajtak.intoday.in/story/caterpillar-train-project-may-starts-from-gurugram-haryana-1-903659.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/gurgaon/Haryana-studies-rail-engineers-Caterpillar-train-for-Gurgaon/articleshow/56221129.cms