आदिवासी एवं पिछड़ी जातियों के लिए अलग मंत्रालय

Maharashtra Cabinet to setup separate ministry for development of OBCs

प्रश्न-‘रमई और शबरी आवास घरकुल योजना’ किस राज्य द्वारा संचालित की जा रही है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2016 को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा विमुक्त जाति एवं खानाबदोश जनजातियों (VJNT) एवं अन्य पिछड़ी जातियों के कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
  • इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा रमई आवास योजना एवं शबरी आदिवासी घरकुल योजना के लिए अनुदान राशि बढ़ाने को मंजूरी दी गई।
  • ये योजनाएं गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए है।
  • ये दोनों अवास योजनाएं महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/maharashtra-to-have-separate-ministry-for-obc-vjnt-and-sbc/1/844123.html
http://indianexpress.com/article/india/maharashtra-cabinet-to-setup-separate-ministry-for-development-of-obcs-4448058/