सी.के. असनानी

c-k-asnani

प्रश्न-हाल ही में सी.के. असनानी ने किस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया?
(a) न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि.
(b)यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि.
(c) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि.
(d)भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लि.
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2016 को सी.के. असनानी ने यूरेनियम पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. (UCIL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उन्होंने डी. अचार्य का स्थान ग्रहण किया।
  • इससे पूर्व वह इंडियन रेयर अर्थ लि. (IREL) में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत थे।
  • उल्लेखनीय है कि यूरेनियम कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना 4 अक्टूबर, 1967 को हुआ।
  • यह परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
  • दाबित भारी पानी रिएक्टरों (Pressurised Heavy Water Reactors) के लिए यूरेनियम की आवश्यकता को पूरा करने में भारत के नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन कार्यक्रम में यह बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ucil.gov.in/pdf/news/CMD%20Asnanai.jpg
http://www.ucil.gov.in/about.html