भारत-चिली प्राथमिकता व्यापार समझौता का विस्तार

expansion-of-india-chile-preferential-trade-agreement-pta

प्रश्न-अभी हाल ही में भारत व चिली के बीच प्राथमिकता व्यापार समझौते (पीटीए) का विस्तार किया गया है। इस नए समझौते के तहत भारत द्वारा चिली को कितनी वस्तुओं पर छूट देने का प्रस्ताव किया गया है?
(a) 1798
(b) 1031
(c) 296
(d) 178
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2016 को भारत व चिली के प्राथमिकता व्यापार समझौते (PTA-Preferential Trade Agreement) के विस्तार हेतु भारतीय वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया और चिली के राजदूत श्री एन्ड्रेस बार्बे गोंजालेज ने हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार दायरा बढ़ाना है।
  • उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच 8 मार्च, 2006 को प्राथमिकता व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
  • अगस्त, 2007 से यह समझौता लागू हुआ था।
  • इस समझौते के तहत भारत द्वारा चिली की 178 वस्तुओं और चिली द्वारा भारत की 296 वस्तुओं को वरीयता सूची में शामिल किया गया था।
  • नए समझौते के तहत चिली द्वारा भारत को 1798 वस्तुओं के व्यापार पर छूट देने का प्रस्ताव किया गया है, जिस पर शुल्क में 30 से 100 प्रतिशत तक छूट प्राप्त होगी।
  • इसी के तहत भारत द्वारा चिली को 1031 वस्तुओं पर छूट देने का प्रस्ताव, जिस पर शुल्क में 10 से 100 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2015-16 के दौरान लैटिन अमेरिकी देशों में चिली भारत का तीसरा बड़ा व्यापारिक साझीदार रहा है।
  • वर्ष 2015-16 के दौरान चिली और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2.64 बिलियन अमेरिकी डॉलर, जिसमें निर्यात 0.68 बिलियन अमेरिकी डॉलर तथा आयात 1.96 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53985
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149558
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=139004
http://www.ptinews.com/news/7841694_-India–Chile-expand-preferential-trade-agreement