सीसीईए ने पुनर्गठित राष्ट्रीय बांस मिशन को स्वीकृति दी

प्रश्न-25 अप्रैल, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने पुनर्गठित राष्ट्रीय बांस मिशन को स्वीकृति दी। यह मिशन कब प्रारंभ हुआ था?
(a) वर्ष 2005-06
(b) वर्ष 2011-12
(c) वर्ष 2006-07
(d) वर्ष 2008-09
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अप्रैल, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने पुनर्गठित राष्ट्रीय बांस मिशन को स्वीकृति दी।
  • सीसीईए ने 14वें वित्त आयोग (वर्ष 2018 -19 तथा 2019-20) की शेष अवधि के दौरान सतत कृषि के लिए राष्ट्रीय मिशन (NMSA) के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय बांस मिशन (NBM) को स्वीकृति दी।
  • मिशन संपूर्ण मूल्य शृंखला बनाकर और उत्पादकों (किसानों) का उद्योग के साथ कारगर संपर्क, स्थापित करके बांस क्षेत्र का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करेगा।
  • 14वें वित्त आयोग की शेष अवधि के दौरान मिशन लागू करने के लिए 1290 करोड़ रुपये का (केंद्रीय हिस्से के रूप में 950 करोड़ के साथ) प्रावधान किया गया है।
  • मिशन उन सीमित राज्यों में जहां बांस के सामाजिक, वाणिज्यिक और आर्थिक लाभ हैं, वहां बांस के विकास पर फोकस करेगा, विशेषकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में।
  • ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय बांस मिशन केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में वर्ष 2006-07 में प्रारंभ किया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178895