मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति पुरस्कार, 2018

प्रश्न-24 अप्रैल, 2018 को किस बॉलीवुड अभिनेता को मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) आमिर खान
(b) सलमान खान
(c) अक्षय कुमार
(d) अनुपम खेर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2018 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति पुरस्कार, 2018 का वितरण किया गया।
  • इसमें संगीत सेवा में योगदान देने के लिए उस्ताद अमजद अली खान को दीनानाथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • साहित्य सेवा के लिए कवि योगेश को वाग्विलासिनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए राजू खांडेकर (एबीपी माझा) को दीनानाथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इसके अलावा, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष शेखर सेन, प्रसिद्ध पार्श्वगायिका आशा भोसले तथा धनंजय दातार को दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर एवं आशा भोसले के पिता पं. दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में उनकी पुण्य तिथि पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/entertainment/events/mumbai/anupam-kher-i-am-very-happy-to-receive-the-master-deenanath-mangeshkar-award-it-only-means-that-i-will-work-harder-and-do-much-more-work-in-the-future/articleshow/63910109.cms