पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा

प्रश्न-सरकार पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को डिजिटल बैंकिंग सर्विस की सुविधा कब से उपलब्ध कराएगी?
(a) मई, 2018 से
(b) जून, 2018 से
(c) अगस्त, 2018 से
(d) नवंबर, 2018 से
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2018 से सरकार पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को डिजिटल बैंकिंग सर्विस की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
  • इस सुविधा के तहत देश के लगभग 34 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स सभी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
  • सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से इन खातों को लिंक करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बैंकिंग सेवा की शुरूआत से यहां के खाताधारक अपने अकाउंट से किसी भी बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में लगभग 34 कऱ़ोड बचत खाताधारक हैं, इनमें से 17 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट हैं, शेष बचत खातों में मासिक आय योजना और सावधि जमा शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/finance/post-office-account-holders-can-avail-digital-banking-service-from-may-118040800241_1.html