ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए ढांचे पर थिंक टैंक की पहली बैठक

प्रश्न-24 अप्रैल, 2018 को ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए ढांचे पर थिंक टैंक की पहली बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2018 को ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए ढांचे पर थिंक टैंक की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • वाणिज्य और उद्योग तथा नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
  • थिंक टैंक की स्थापना हाल ही में वाणिज्य विभाग द्वारा की गई थी।
  • ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए ढांचे पर बने थिंक टैंक ने सामूहिक रूप से डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए भारत की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।
  • इसके अलावा थिंक टैंक ने अन्य पहलुओं पर विचार किया।
  • इनमें भौतिक और डिजिटल संरचना, नियमन व्यवस्था, कराधान नीति, डाटा प्रवाह, सर्वर स्थानीकरण बौद्धिक संपदा अधिकारी संरक्षण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, प्रौद्योगिकी प्रवाह, औद्योगिकी विकास आवश्यकता और व्यापार संबंधी पहलू शामिल हैं।
  • थिंक टैंक ने एक और महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श किया।
  • यह विषय हैं-विश्व व्यापार संगठन में ई-कॉमर्स विकास तथा अंतर्निहित मुद्दों पर उपयुक्त राष्ट्रीय स्थिति विकसित करना।
  • इस पहली बैठक में लगभग 50 संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178855#
http://ddinews.gov.in/business/govt-starts-exercise-frame-national-policy-e-commerce