सीमा बुनियादी ढांचा (Border Infrastructure) सुदृढ़ीकरण

border infrastructure

प्रश्न-हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कितनी राशि आवंटित की गई?
(a) 369.84 करोड़ रुपए
(b) 400.20 करोड़ रुपए
(c) 700 करोड़ रुपए
(d) 650.50 करोड़ रुपए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2018 को गृह मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार ने 369.84 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
  • इससे बीएसएफ व आईटीबीपी बंकरों का निर्माण करेंगे।
  • विशेष जलवायु नियंत्रण वाले झोपड़ियों (Special Climate Controlled Huts) का निर्माण किया जाएगा।
  • यह निर्माण कार्य भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन सीमाओं पर किए जाएंगे।
  • भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती बीएसएफ की चौकियों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
  • इस राशि का इस्तेमाल आईटीबीपी के लिए ‘स्नो स्कूटर’ खरीद में भी किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि बीएसएफ 237.2 किमी. के नियंत्रण रेखा समेत 2556.86 किमी. लंबी भारत-पाक सीमा की रखवाली करता है।
  • साथ ही इसकी जिम्मेदारी 4096.7 किमी लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा की रखवाली भी है।
  • वर्ष 2017 की शुरूआत के बाद से ही भारत-पाक सीमा पर जारी बड़े पैमाने के युद्ध विरामों के दृष्टिगत यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • आईटीबीपी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में व्याप्त 3488 किमी. लंबी सीमा की रखवाली करता है।
  • उपरोक्त राज्यों के भौगोलिक परिवेश के दृष्टिगत आइटीबीपी को उच्च ऊंचाई के पहाड़ी इलाकों में संचालित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/rs-370-crore-to-bsf-itbp-for-border-infrastructure/articleshow/62724455.cms