सीबीडीटी और भारतीय करदाताओं के मध्य समझौता

CBDT signs four more Advance Pricing Agreements

प्रश्न-वर्तमान में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा किए गए अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 172
(b) 162
(c) 175
(d) 178
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त,2017 के दौरान केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने भारतीय करदाताओं के साथ चार और अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते (Advance Pricing Agreements) पर हस्ताक्षर किया।
  • यह चारों अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौता दूरसंचार, बैंकिंग, विनिर्माण और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा है।
  • इन चार समझौतों में 3 एकपक्षीय और एक द्विपक्षीय है।
  • द्विपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौता एक भारतीय कंपनी और एक ब्रिटेन स्थित कंपनी के बीच अंतरराष्ट्रीय लेन-देन हेतु किया गया है।
  • यह यूनाइटेड किंगडम के साथ किया गया 8वां अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौता है और समग्र 13वां अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौता हैं।
  • बाकी के 5 अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते जापान के साथ हुए हैं।
  • इन चार समझौतों के साथ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा किए गए अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों की कुल संख्या 175 हो गयी है।
  • इसमें 162 एकपक्षीय और 13 द्विपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते शामिल हैं।
  • चालू वित्त वर्ष में कुल 23 अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते (21 एकपक्षीय और 2 द्विपक्षीय) पर अभी हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • इस योजना का उद्देश्य मूल्य निर्धारण के तौर-तरीकों को निर्दिष्ट करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सौदों के मूल्यों के अग्रिम निर्धारण के जरिए ट्रांसफर प्राइसिंग के क्षेत्र में करदाताओं को निश्चितता प्रदान करना है।
  • अग्रिम मूल्य निर्धारण योजना की प्रगति गैर प्रतिकूल कर व्यवस्था को आगे बढ़ाने के सरकार के संकल्प को सुदृढ़ता प्रदान करती है।
  • अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते के प्रावधानों को वर्ष 2012 में आयकर अधिनियम में स्थापित किया गया था।
  • वर्ष 2014 में ‘रोलबैक’ प्रावधान प्रस्तावित हुआ था।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/business/cbdt-signs-4-more-advance-pricing-agreements-4828958/
http://www.dailypioneer.com/business-and-finance/cbdt-signs-4-more-advance-pricing-agreements.html