राष्ट्रीय पोषण रणनीति

NITI Aayog calls renewed focus on Nutrition, launches the National Nutrition Strategy

प्रश्न-हाल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय पोषण रणनीति तैयार की गई है?
(a) उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय
(d) नीति आयोग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 सितंबर, 2017 को हरित क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन और पद्मश्री डॉ.एच. सुदर्शन ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार और सदस्य डॉ. विनोद पॉल के साथ राष्ट्रीय पोषण रणनीति (NNS) का शुभारंभ किया।
  • नीति आयोग ने मानवीय विकास, गरीबी में कमी तथा आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से पोषण को महत्वपूर्ण माना है तथा इसे राष्ट्रीय विकास एजेंडे में सर्वोपरि रखने का सुझाव दिया है।
  • पोषण को राष्ट्रीय विकास एजेंडा में ऊपर लाने हेतु नीति आयोग ने राष्ट्रीय पोषण रणनीति तैयार की है।
  • यह रणनीति व्यापार परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से तैयार की गयी है।
  • इसमें पोषण संबंधी उद्देश्य की प्राप्ति में प्रभावी कार्रवाई हेतु एक रोडमैप दिया गया है।
  • इस पोषण रणनीति में एक ढांचे की परिकल्पना की गई है जिसमें पोषण के चार निर्धारक तत्वों स्वास्थ सेवाओं, भोजन, पेयजल और स्वच्छता तथा आय और आजीविका में सुधार पर बल दिया गया है।
  • पोषण रणनीति ढांचे में स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत से जुड़ी एक कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना की गई है।
  • इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य स्थानीय आवश्यकताओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए अनुकूलित राज्य/जिला कार्य योजना तैयार करें।
  • निम्न और मध्य आय वाले 40 देशों में पोषण में निवेश लागत का अनुपात 16:1 है।
  • चौथे राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHs-4) में पोषण के संदर्भ में कुछ सुधार हुआ है।
  • महिलाओं और बच्चों दोनों में पोषण के समग्र स्तर पर स्थिति बेहतर हुई है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170549
http://niti.gov.in/writereaddata/files/document_publication/Nutrition_Strategy_Booklet.pdf