सीबीएसई के नए सचिव

Anurag Tripathy appointed as CBSE secretary

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया सचिव नियुक्त किया?
(a) आर.के.चतुर्वेदी
(b) अनुष्का त्रिपाठी
(c) अनुराग त्रिपाठी
(d) उपेंद्र सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 मई, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट अनुराग त्रिपाठी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया सचिव नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।
  • उल्लेखनीय है कि सचिव, सीबीएसई बोर्ड का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होता है जो कि प्रशासन, लेखा परीक्षा तथा लेखा, जनसंपर्क, विधि एवं विद्यालयों को संबद्धता प्रदान करने संबंधी मामलों के लिए उत्तरदायी है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/industry/services/education/anurag-tripathy-appointed-as-cbse-secretary/articleshow/58838761.cms
http://www.thehindubusinessline.com/news/education/anurag-tripathy-appointed-as-cbse-secretary/article9712582.ece