सीडीएससीओ-सऊदी खाद्य और औषधि प्राधिकरण में समझौता

Cabinet approves MoU between Central Drugs Standard Control Organization and Saudi Food and Drug Authority
प्रश्न-11 दिसंबर, 2019 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और सऊदी खाद्य और औषधि प्राधिकरण के बीच पूर्वव्यापी समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की। यह समझौता ज्ञापन 29 अक्टूबर, 2019 को किसकी सऊदी अरब की यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित हुआ था?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) नरेंद्र मोदी
(c) एम. वेंकैया नायडू
(d) एस. जयशंकर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019  को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और सऊदी खाद्य और औषधि प्राधिकरण के बीच पूर्व व्यापी समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की।
  • यह समझौता-ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान 29 अक्टूबर, 2019 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता-ज्ञापन से दोनों पक्षों के बीच नियामक पहलुओं की बेहतर समझ होगी और भारत को सऊदी अरब में चिकित्सा उत्पाद के निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • यह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेहतर समन्वय में मददगार होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=195774

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-mou-between-central-drugs-standard-control-organization-and-saudi-food-and-drug-authority/